बिसरख पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
ग्रेटर नोएडा । बिसरख कोतवाली क्षेत्र के हिंडन पुल सर्विस रोड के पास बाइक सवार बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाश के पैर में गोली गई। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश शातिर किस्म का अपराधी बताया जा रहा है। जिस पर एनसीआर के थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है।
सोमवार को हिंडन पुल सर्विस रोड के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध को रुकवाने का प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस को देख गलत दिशा में भागने लगा। पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन बदमाश अपने आप को घिरा देख उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कि जो गोली उसके पैर में जा लगी। पुलिस ने घायल बदमाश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश नीरज शर्मा पुत्र बालकिशन निवासी गुलावठी बुलंदशहर का रहने वाला है। जिस पर दर्जनों लूट, हत्या, डकैती, अपहरण के मुकदमे दर्ज हैं। यह शातिर किस्म का अपराधी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार यह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में यहां घूम रहा था। इसके पास में लूटी हुई बाइक, तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद की गई है। यह बदमाश दर्जनों मुकदमों में वांछित भी चल रहा था।
बिसरख कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी का कहना है कि चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जिस में बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश पर दर्जनों लूट, हत्या, डकैती, अपहरण के मुकदमे दर्ज हैं। जो कई मुकदमे में वांछित चल रहा था।