भीषण गर्मी में भी जारी है भाकियू का धरना
नोएडा ग्रेटर नोएडा: भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले चल रहा सूरजपुर कलैक्ट्रेट में किसानों का धरना आज 43 वे दिन भी जारी रहा। धरने के दौरान किसानों ने पंचायत की। पंचायत की अध्यक्षता फिरे राम ने की। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राधिकरण हमारी मांगे नहीं मान रहा है 16 तारीख की महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा किसानों को आने का आह्वान किया.
एनसीआर मीडिया प्रभारी नरेश शर्मा ने कहा कि किसानों की नजरअंदाजी बर्दाशत नहीं की जाएगी। भाकियू आगामी 16 जुलाई को फिर से महापंचायत करेगा। जिसमें लगभग 20 जिलों के किसान शामिल होंगे राकेश टिकैत जी के आह्वान पर सभी 20 जिलों के किसान ग्रेटर नोएडा स्थित कलेक्ट्रेट पर धरने में शामिल होंगे किसानों के भविष्य और उनके हक के लिए कितनी भी गर्मी सहनी पडे सही जाएगी लेकिन मांगे प्रशासन व प्राधिकरण को माननी होंगी। आज की पंचायत में एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी . रघुराज शर्मा . मनोज मावी.बाबा लज्जाराम सुरेंद्र नागर. महेंद्र सिंह चारोली .अजय पाल शर्मा .अशोक. बल्ले नागर . श्यामवीर. गजेंद्र चौधरी . बॉबी नागर. राजपाल. सुनील प्रधान . मदन लाला.फिरे राम तोंगर, सुरेन्द्र नागर, यादराम नेताजी .महेंद्र मुखिया.हरेंद्र चौधरी.अनिल चौधरी,संजय कसाना, अनित कसाना, आदि मौजूद थे।