ग्रेटर नोएडा : हिन्दू रक्षा सेना शाखा कार्यालय का होगा उद्घाटन: आचार्य अशोकानंद जी महाराज बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
ग्रेटर नोएडा : रविवार 1 जुलाई को ग्रेटर नोएडा के बिसरख धाम स्थित श्री बाबा मोहन राम मंदिर एवं योग आश्रम ट्रस्ट में हिन्दू रक्षा सेना का शाखा कार्यालय का उद्घाटन किया जा रहा है . हिन्दू रक्षा सेना भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व बिसरख धाम के पीठधीश्वर आचार्य अशोकानंद जी महाराज ने बताया कार्यक्रम में विशेष आगमन महामंडलेश्वर परम पूज्य अनंत विभूषित स्वामी प्रबोधानंद गिरी जी महाराज , श्री बाला जी धाम हरिद्वार ,राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू रक्षा सेना भारत का होगा .
कार्यक्रम का विवरण देते हुए आचार्य अशोकानंद जी महाराज ने बताया सुबह 9 बजे हवन पूजन, 11 बजे अतिथि स्वागत और 12 बजे प्रसाद का वितरण किया जायेगा . इसके उपरांत हिन्दू रक्षा सेना के नव नियुक्त गौतमबुद्ध नगर इकाई के अधिकारी एवं सहयोगी बंधुओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा . कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा.