ग्रेटर नोएडा : युवक को गोली मारी, घायल
ग्रेटर नोएडा : यहां के सूरजपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने 30 वर्षिये बाइक सवार युवक को गोली मार दी . गनीमत ये रही गोली युवक के पैर में लगी है. उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है .शुरूआती जानकारी के मुताबिक घायल युवक की पहचान पुष्पेन्द्र निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है . वो यहाँ प्रोपटी के काम से आया हुआ था . सूरजपुर कलक्ट्रेट के पास जब वो अनिबयिक से गुजर रहा था अचानक एक कार ने ओवरटेक क्किया . कार में बैठे हमलावर ने पुष्पेन्द्र पर गोली चला दी जो उसके पैर में लगी . परिजनों का कहना है पुष्पेन्द्र का गाँव में ही पुरानी रंजिश चल रही है . आशंका है रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है . पुलिस मामले की छानबीन कर रही है .