महिला कैब चालक की जलकर मौत, हत्या की आशंका
नोएडा : ओला कैब चलाने वाली एक महिला जल गयी . उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी . महिला को जलाने का आरोप उसके एक रिश्तेदार पर लगा है जिसने उसे छलेरा गांव में बुलाया था .
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के लाजपत नगर की रहने वाली रेनू के पति सत्येंद्र का 5 साल पहले एक्सीडेंट हो गया था. वह 5 साल से कोमा में भर्ती है . अपने बच्चों के लालन पालन के लिए महिला ओला कैब चला रही थी.
बताया जा रहा है 24 जून को उसके रिश्तेदार ने देर रात को फोन करके उसे गाजियाबाद से नोएडा बुलाया . आरोप है कि फिर उसने महिला के साथ मारपीट कर उसके शरीर में आग लगा दिया. गंभीर हालत में रिश्तेदार ने ही महिला को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया. वहां पर उसने अपने आप को महिला का पति बताया. महिला की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की शिकायत मृतिका के परिजनों ने थाना सेक्टर-39 थाना में दी है . हालाँकि नोएडा पुलिस इसे गाजियाबाद का मामला बता रही है.