पिता के अपमान के प्रतिशोध में युवक की गोली मारकर हत्या
जहांगीरपुर: रविवार की शाम जहांगीरपुर थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर के जंगल में पिता के अपमान का बदला लेने के लिए बेटे ने अन्य 4 लोगों के साथ मिलकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी! मृतक के भाई धीरज ने 8 लोगो- अमित पुत्र शीशपाल, गौरव पुत्र शीशपाल, सत्येंद्र उर्फ शिव कुमार पुत्र वेदवीर, रविंद्र उर्फ भूरा पुत्र ओंकार, रिंकू पुत्र देवेन्द्र, वेदवीर पुत्र नारायन,ओंकार पुत्र अमर सिंह तथा शीशपाल पुत्र रूपी सिंह को नामजद कराते हुए थाने पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है!पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है! तथा मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है समाचार लिखे जाने तक सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं .
थाने पर धारा 147 148 149 120 बी तथा 302 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कराया गया है! पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत 22 जून को ग्राम उदयपुर निवासी श्याम पुत्र देवीराम ने वेदवीर नामक व्यक्ति के साथ मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकी दी जिसकी रिपोर्ट उसी रात जहांगीरपुर थाने पर तहरीर द्वारा दर्ज कराई गई!इस घटना के बाद वेदवीर के बेटे सतेंद्र उर्फ शिवकुमार के दिल में प्रतिशोध की आग धधकने लगी! रविवार की शाम लगभग 7:00 बजे श्याम अपने पिता देवी राम तथा बेटे के साथ जंगल मे अपने नलकूप पर था तभी नामजद अमित, गौरव, शिवकुमार, रविंदर उर्फ भूरा तथा रिंकू आदि पांच लोग हाथों में तमंचा लेकर आए तथा श्याम पुत्र देवी राम कोगोली मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया!गोली मारने के बाद पाचो लोग तमंचा लहराते हुए चले गए परिजनों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी म्रतक के परिजन रात को ही घायल श्याम को खुर्जा के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया युवक की हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है तथा उसके परिवार में कोहराम मचा है थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने दावा किया है कि पुलिस नामजद आरोपी की आरोपियों की तलाश में अनेक जगह दबिश दे चुकी है