एलजी कंपनी में संचालित कैंटीन का निरीक्षण किया
ग्रेटर नोएडा। शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम बनाकर जनपद में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा रहा है l इस क्रम में आशुतोष खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा ग्रेटर नोएडा एलजी के प्रतिष्ठान में संचालित कैंटीन का निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के पश्चात ओनियन फ्लेक्स, रिफाइंड ऑयल और चावल के नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए l श्वेता चक्रवर्ती खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सेक्टर 50 नोएडा स्थित जेसी ग्रांड से खाद्य तेलों के 2 नमूने संग्रहित किए गए l शमशु नेहा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा फेस-2 नोएडा स्थित फूड टेक से दूध पनीर और कोकोनट पाउडर के नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए l इसके पश्चात क्विक पिक एंटरप्राइजेस से वनस्पति का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया l जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य प्रतिष्ठानों की नियमित जांच निरंतर जारी रहेगी l यह जानकारी जिला अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग संजय शर्मा के द्वारा दी गई है।