पेट्रोल पंप की शिकायत आने पर तुरंत कराई गई जांच
ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर शनिवार को आपूर्ति विभाग एवं बाट माप विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा ग्रेटर नोएडा मैं वेनिस मॉल के पास एचपी कंपनी के ऑटो केयर सेंटर नाम के पेट्रोल पंप पर घटतौली के संबंध में 4 घंटे तक लगातार गहनता के साथ जांच की गई। जांच टीम के द्वारा संबंधित पेट्रोल पंप पर किसी प्रकार की घटतौली प्रकाश में नहीं आई। ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह को विगत दिवस उनके कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद के द्वारा संबंधित पेट्रोल पंप के संबंध में घटतौली की शिकायत की गई थी। जिसे जिलाधिकारी द्वारा तत्काल गंभीरता से लिया गया और जिला पूर्ति अधिकारी तथा बाट माप विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रुप से जांच करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में यह कार्यवाही शनिवार को संबंधित पेट्रोल पंप पर की गई है। यह जानकारी बाट माप अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जिला अधिकारी के निर्देशन में आगे भी निरंतर रूप से किसी भी क्षेत्र में घटतौली पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गोपनीय अभियान चलाया जाएगा और यदि कहीं पर भी घटतौली का मामला प्रकाश में आएगा तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी से कड़ी विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।