जहांगीरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चोरों का आतंक
ग्रेटर नोएडा। जहांगीरपुर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बढ़ते चोरों के आतंक से स्वास्थ्यकर्मी दहशत में हैं। बीते बुधवार तथा गुरुवार की रात पीएचसी परिसर में अज्ञात बदमाश ताले तोड़कर इनवर्टर तथा बैटरी चोरी करके ले गए। लगातार दो रातों में चोरी की वारदातों से स्थानीय चौकी पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात को अज्ञात चोर पी एच सी की खिड़की काटकर तथा दवा भंडार के दरवाजे का ताला तोड़कर एक इनवर्टर तथा बैटरा चुरा कर ले गए जिसकी लिखित सूचना प्रयोगशाला सहायक धर्मेंद्र कुमार यादव ने जहांगीरपुर पुलिस चौकी (जेवर कोतवाली) में दी। यही नहीं अगली रात (गुरुवार) को अज्ञात बदमाश पुनः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के ऑफिस से ताला तोड़कर एक इनवर्टर ओर बेटरा चुरा ले गए। इस वारदात की लिखित सूचना ए एन एम योगेंद्र रानी ने पुलिस को दी है जिसमें एक युवक को संदेह के घेरे में लिया गया है लोगों का मानना है कि अगर पुलिस ने पहली रात की घटना को गंभीरता से लिया होता तो शायद यह घटना नही होती पुलिस ने न तो दोनों बारदातो की रिपोर्ट दर्ज की है ओर न ही किसी बदमाश को हिरासत में लिया है कस्बे में बढ़ते अपराधों से आम नागरिकों में चिंता व्याप्त है दहशत जदा लोग रात को चैन की नींद सो भी नहीं पा रहे हैं!
(रिपोर्ट विनय शर्मा जहांगीरपुर)