बीकीयू के प्रदेश प्रवक्ता बने पवन खटाना
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा सूरजपुर कलेक्ट्रेट पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन का धरना 33वें दिन जारी रहा। एनसीआर मीडिया प्रभारी नरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाकियू ने आज प्रदेश प्रवक्ता के रूप में पवन खटाना को जिम्मेदारी सौंपी। पवन खटाना ने कि उन्हें यूनियन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है वह इस जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाएंगे। एनसीआर की टीम ने पवन खटाना को बधाई देते हुए उम्मीद की कि वह बाबा टिकैत के पद चिन्हों पर चलेंगे और संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। आज के धरने में सुभाष चौधरी ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर किसी प्रकार से समझौता नहीं कर सकता है। प्रशासन किसानों के साथ बस वादाखिलाफी ही कर सकता है। किसान प्रशासन की इस कृत्य का जवाब जरूर देंगे। जेपी इंप्राटेक के प्रभावित किसानों को 64.7 देने के फीसदी अतिरिक्त मुआवजा के बढ़ने की जो उम्मीद किसानों को जगी है उसपर यह उम्मीद की जा सकती है कि आबिट्रेटर की नियुक्त होने पर सुलझ सके। आज के धरने में गजेन्द्र चौधरी, बाबा बलराज, सुरेन्द्र नागर, रविन्द्र भाटी, चौ बाबा लज्जा राम, चौ भूप सिंह नंबरदार, सरदार राम, चौ बिल्लू अवाना, चौ महाराज सिंह, चौ सुभाष चौधरी, चौ महैन्द्र मुखिया, चौ प्रदीप अंबावत, चौ संजय अंबावत, अनिल चौधरी, चौ हरेन्द्र बैसोया आदि मौजूद थे।