हिन्दू युवा वाहिनी नोएडा ने मनाया योगा दिवस
ग्रेटर नोएडा : आज विश्व योग दिवस के अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी नोएडा महानगर द्वारा सेक्टर 61 स्थित पार्क में नोएडा महानगर अध्यक्ष सचिन चौहान की अध्यक्षता में योग पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसने मेरठ मण्डल प्रभारी विवेक सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग के द्वारा सम्पूर्ण बीमारियों का इलाज निश्चित रूप से किया जा सकता है, आज पूरा विश्व योग की शक्ति से भली भांति परिचित है, हमें अपनी दिनचर्या में योग के लिए भी समय निकालना चाहिए, और अपनी अगली पीढ़ी को भी योग का महत्व अवश्य सीखना चाहिए। इस अवसर पर कुलदीप शर्मा, विशाल, कपिल, अमरजीत, अनुज राघव, रवि शर्मा, सुनील मिश्रा, शेखर चौहान, हितेश चौहान, सुनील शर्मा, नितिन, वैभव, शुभम, मोहित यादव, विपिन, प्रशांतराज शर्मा, परवेश, प्रिंस, मनोज, शिवंकित पण्डित, विकास कश्यप, राजू राजकुमार, गौरव, चेतन शर्मा, चेनसिंह चौहान, आदित्य चौहान, अनूप, मनीष, लक्की प्रधान, इंदल, अभिनव चौहान, दिनेश शुक्ला व सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।