शारदा विश्वविध्यालय में अन्ताराष्ट्रीय योग दिवस, विदेशी छात्रों समेत एक हज़ार लोगों ने किया योगाभ्यास
ग्रेटर नोएडा : शारदा विश्वविधालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में लगभग एक हज़ार लोगों ने भाग लिया| इसमें छात्र , डॉक्टर , अधिकारीयों के साथ साथ परिसर में रहने वाले लोगों ने अपने परिवार के साथ भाग लिया| प्रो चांसलर वाई के गुप्ता ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की भारत में योग का महत्व प्राचीन काल से चला आ रहा है | ऋषि मुनियों के द्वारा योग का जिक्र कई जगह इतिहास में मिलता है |
शारदा विश्वविधालय के वाईस चांसलर डॉ जी आर के रेड्डी ने छात्रों से कहा की जिस तरह अनुशासित छात्र जिंदगी में हमेशा सफल रहता है उसी तरह योग भी अनुशाशन सिखाता है तथा निरंतर योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है |
योग शिविर में सैकड़ों विदेशी छात्रों के साथ साथ सभी स्कूलों के डीन के साथ साथ अन्य विभागाध्यक्ष , प्रशासनिक अधिकारी इत्यादि सभी उपस्थित थे| धन्यवाद् भाषण कुलसचिव अमल कुमार ने दिया |