कार पर गिरा पेड़ दो लोग घायल
ग्रेटर नोएडा। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के डेरी स्कनर गांव में बुधवार अचानक एक पेड़ कार पर गिरने से उसमें सवार दो युवक घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को कार से निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ग्रेटर नोएडा बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के डेरी स्कनर गांव में बुधवार दोपहर अचानक एक पेड़ कार पर गिरने से उसमें सवार दो युवक घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को कार से निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जारचा निवासी ओमवीर अपने साथी के साथ गांवों में दाल, चावल बेचने का काम करते हैं। बुधवार सुबह दोनों युवक मारुति कार में डेरी स्कनर गांव में दाल बेचने गए थे। गांव में एक पेड़ के नीचे अपनी मारुति कार खड़ी कर दोनों युवक ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक पेड़ टूटकर कार के ऊपर गिर गया और दोनों युवक पेड़ के नीचे दब गए। युवकों की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पेड़ के नीचे से निकाला, तब तक दोनों युवक घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों के परिजन को सूचना देकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने के बाद युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।