महिलाएं एवं बच्चियां हो रही है हिंसा का शिकार,डॉ राहुल वर्मा
ग्रेटर नोएडा। आज के दौर में महिलाओं व बच्चियो के ख़िलाफ हिंसा व अपराध एक बड़ी समस्या बनती जा रही है । महिलाओं के ख़िलाफ हिंसा हत्या बलात्कार के मामले रूकने का नाम नही ले रहे। महिला उन्नति संस्था इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है। संस्था के संस्थापक डाo राहुल वर्मा के अनुसार इस तरह की शर्मनाक घटनाओं में समाज सबसे ज्यादा दोषी है और कानून व्यवस्ता भी अन्यथा है केसे सम्भव है की अपराधियो के अन्दर इतनी हैवानियत आ जायें की अपराधी हर दिन नये व भयानक रूप से वारदातों को अंजाम दे । समाज और पुलिस प्रशासन सभी उदासीन है नतीजा आये दिन एक ना एक बच्ची या महिला इनकी हैवानियत की बली चढ़ रही है । उन्होंने कहां आज समय की मांग है की सभी लड़कियो को कानून की पुर्ण जानकारी और रक्षा के गुर सिखाये जाने चाहिय और इसे बेसिक लाइफ में सभी स्कूल और कालिजों में कोर्स की तरह लागू किया जाना चाहिय। ताकि महिला अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके । इसके साथ ही अपराधी को कानून द्वारा कठोरतम दंड देने के साथ- साथ समाज द्वारा बहिष्कार किया जाये । ताकि अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार सोचे । इस दंश को जड़ से खत्म करने के लिये समाज को आगे आना होंगा।