यूएसए में करोड़ों का स्कालरशिप पाने वाली सुदीक्षा भाटी को विधायक तेजपाल नागर ने दी बधाई
ग्रेटर नोएडा: दादरी के आमका रोड पर चाय बेचने वाले जितेन्द्र भाटी की बेटी सुदीक्षा भाटी को अमेरिका के बॉबसन कॉलेज से 4 साल के कोर्स में ग्रेजुएशन करने की लिए 3.8 करोड़ की स्कालरशिप मिलने पर दादरी विधायक तेजपाल नागर ने जितेन्द्र भाटी और उनकी पुत्री को घर जाकर बंधाई दी। दादरी विधायक ने जितेन्द्र भाटी को भी उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद उन्होंने अपनी बेटी को पढने के लिए सम्पूर्ण साधन उपलब्ध कराने के लिए बंधाई दी। दादरी विधायक ने सुदीक्षा भाटी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की आप जैसी बेटियां समाज तथा देश के लिए गौरव है, समाज को अपनी होनहार बेटियों से सीख लेनी चाइये जो देश का नाम विश्व पटल पर रोशन कर रही है। विधायक तेजपाल नागर ने सुदीक्षा भाटी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जहाँ भी उनकी जरूरत होगी वह पूरा सहयोग करेंगे।