ग्रेटर नोएडा पथिक स्टेडियम में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर होगा सामूहिक योग प्रदर्शन, तैयारी जोरों पर

ग्रेटर नोएडा : अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को शहर के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में सामूहिक योग प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है. आज गेटर नोएडा में आयोजित प्रेस कन्फ्रेन्स में पथिक स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने बताया सुबह 7 बजे योग का पूर्वाभ्यास किया जायेगा . सुबह 7:45 पर कार्यक्रम के मुख्या अतिथि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कर्यक्रम स्थल पर पहुंचकर योगाभ्यास का विधिवत उद्घाटन करेंगे . इंडोर स्टेडियम में लगभग 2000 साधकों के एक साथ योग करने की व्यवस्था की गई है. स्टेडियम में आयोजित होने वाले योग दिवस को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है . आयोजक शहर के हरेक सोसईटी में जा-जाकर लोगों को योग दिवस के लिए जागरूक कर रहे हैं . सचिव राजेश कुमार शर्मा ने बताया निर्णय लिया गया है प्रत्येक महीने की 21 तारीख को स्टेडियम में योग दिवस का आयोजन होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर कई स्कूल के बच्चे भी योगदिवास में शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम के संयोजक जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा किआप तब पूर्ण रूप से स्वस्थ होते हैं तब आप न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ अपितु मानसिक एवं भावनात्मक रूप स्वस्थ होते हैं और योग हमें इसी स्थिति तक पहुंचता है . ग्रेटर नोएडा विश्व के शहर के रूप में स्थापित हो रहा है . उन्होंने कहा हमारा प्रयास होगा आधुनिकता के साथ -साथ पूर्ण रूप से स्वस्थ रहें . उक्त कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा के समस्त सामाजिक संगठनों का विशेष सहयोग है.

आयोजक समिति के सदस्य मनोज गर्ग ने बताया अगर किसी को कोई दिक्कत पेश आती है तो एम्बुलेंस और डॉक्टर की व्यवस्था मौके पर की गयी है . सरदार मंजीत सिंह ने कहा योग दिवस मनाने का उधेश्य लोगों में योग के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है। योगा, विश्व को आज के शहरीकरण के दौर में स्वस्थ रखने का रामबाण इलाज है।

विजेंद्र सिंह आर्य ने कहा योग सभी के लिए है और इसका नियमित अभ्‍यास करने से सभी प्रकार की बीमारियां दूर होती हैं। यह न केवल बीमारियों से बचाता है बल्कि नियमित योग करने से शरीर मजबूत होता है।

सुमिता वैध ने कहा योग के साथ साधकों को राजयोग मेडिटेशन के बारे में भी बताया जायेगा . पतंजलि योग पीठ के योग शिक्षक रामपाल सिंह ने बताया आयुष मंत्रालय द्वारा जारी 35 मिनट की योगश्रृंखला और प्राणायाम स्टेडियम में कराया जायेगा । दो साधक मंच पर योगासन का प्रदर्शन केरेंगे । पीछे बैठे साधक स्टेज पर किये जा रहे योगासन को अछे से देख सकें इसके लिए बड़ा स्क्रीन भी लगाया जा रहा है ।

कार्यक्रम में एकरूपता लाने के उद्देश्य से भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रिंट के साथ टी-शर्ट उपलब्ध करवाई जायेगी। स्टेडियम के सचिव राजेश शर्मा ने बताया की योग के उपरान्त सभी प्रतिभागियों के लिए के लिए सूक्ष्म जलपान की भी व्यवस्था की गई है। संयोजक विधायक धीरेन्द्र सिंह ने लोगो को आह्वान किया है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग आये और योग सीख कर उसको अपने दिनचर्या में अपनाए । समिति के सदस्यों में मंजीत सिंह ,बिजेंद्र आर्य, मनोज गर्ग, हरेंद्र भाटी, रामपाल, सुमिता वैद्य, रूपा गुप्ता, आलोक सिंह, जे०पी०एस रावत, ओम रायज़ादा, अनिल भाटी, राहुल नम्बरदार, इलम श्रीमती उपरीति, आलोक ओझा, राजेश , योगेश भाटी , मुकुल गोयल , आलोक साध आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

यह भी देखे:-

एसएसपी वैभव कृष्ण के समर्थन में एक्टिव सिटिज़न टीम, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
सड़क हादसे में ज्वेलर की मौत
रोटरी क्लब ग्रेटर नॉएडा ने मनाया 74वाँ गणतंत्र दिवस
यमुना एक्सप्रेस-वे : डिवाइडर से टकराई कार, एक कि मौत 4 घायल
जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में समर कैम्प का आयोजन 
ग्रेटर नोएडा से नोएडा एयरपोर्ट तक जाना और होगा आसान
निकाय चुनाव : डीएम बी.एन सिंह ने समय से पहले तैयारी पूरी करने का दिया निर्देश
पठान फ़िल्म पर तत्काल रोक लगाई जाए: वेद नागर
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो द्वारा लगाये गये रक्तदान शिविर में व्यापारियों ने किया रक्तदान
घर में मिली महिला की 20 दिन पुरानी सड़ी लाश, बेटे के आने पर पता चला , चार महीने से नहीं हुई थी बेटे स...
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा दीपावली मिलन समारोह हुआ सम्पन्न
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे चार गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : जीबीयू में सीएम योगी ने इको फ्रेंडली प्रीपेड साईकिल योजना का किया शुभारम्भ
ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
जिला उपभोक्ता फोरम ने एयरटेल पर लगाया जुर्माना
फ्लैट व आवासीय भूखंड के आवंटियों को रजिस्ट्री का आखिरी मौका