नेपाल के लिए रवाना हुए गौतमबुद्ध जिला के स्केटिंग खिलाड़ी
ग्रेटर नोएडा : नेपाल स्पोर्ट्स काउन्सिल द्वारा 20 जून से 24 जून तक आयोजित होने वाले इंडो- नेपाल स्पोर्ट्स फ़ेस्टिवल 2018 के लिए ग्रेटर नॉएडा स्केटिंग खिलाड़ी रवाना हो गए है । ये प्रतियोगिता दशरथ रंगशाला स्टेडियम , त्रिपुरेश्वर , काठमाण्डू में होगी ।
ये सभी खिलाड़ी भिन्न भीम आयु वर्गों की भारत की टीम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे । इण्डियन रोलर बास्केटबाल फ़ेडेरशन व रोलर होक्स इण्डिया के नेतृत्व में भागीदारी करने जा रहे है । इनका चयन 1 से 3 जून को ऑल इण्डिया स्पीड स्केटिंग व रोलर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जीतने के बाद हुआ था ।
ज़िला रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र नागर , सचिव रजनीकान्त ठाकुर व उत्तर प्रदेश रोलर बास्केटबॉल संघ के सचिव आकाश बंसल ने
चयनित सभी खिलाड़ी को शुभकामनाएँ दी काठमाण्डू नेपाल के लिए रवाना किया । अंडर 11 बालक वर्ग रोलर बास्केटबॉल टीम ।
1)जयंत कुमार (प्रज्ञान स्कूल)
2)आर्यन भाटी (के.आर मंगलम स्कूल)
अंडर 14 बालक वर्ग रोलर बास्केटबॉल टीम
1)श्रेयस सिंह (भारत राम ग्लोबल स्कूल)
2)रोहन चौहान (राम -ईश इंटरनेशनल स्कूल )
3)आदित्य चौहान (राम ईश इंटरनेशनल स्कूल )
4)भव्य चौधरी (प्रज्ञान स्कूल)
अंडर 17 बालक वर्ग रोलर बास्केटबॉल टीम
1)आकाश सिंह (रेनबो इंटरनेशनल स्कूल)
2)सौरव नगर (रेनबो इंटरनेशनल स्कूल)
अंडर 19 व उससे ऊपर के बालक वर्ग में
1)इष्पिंदर सिंह मेहता (एंजेल इंस्टीटूट ऑफ होटल मैनेजमेंट)
2) मिलिंद शर्मा (सेक्टर अल्फा -2)
स्पीड स्केटिंग में
1)निकिता सिंह
अंडर 12 बालिका वर्ग (इनलाइन )