जहांगीरपुर क्षेत्र की ईदगाह नमाज अदा कर मांगी अमन व शांति की दुआ
जहांगीरपुर: कस्बे क्षेत्र की ईदगाह पर शनिवार को नबाज अदा कर ईद अकीदत के साथ मनाई गई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कस्बे की जामा मज्जिद व्यापारीयान स्थित ईदगाह व उस्मानपुर चिंगरावली,जवां में नमाज अदा कर एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी ईद की नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग जहांगीरपुर क्षेत्र के आसपास लोगो ने जगह जगह ईदगाह पर भारी तादाद में सुबह आठ बजे से ईदगाह के बाहर इकट्ठा होना शुरू हो गए।
जैसे ही नमाज का समय हुआ तो समुदाय के लोग ईदगाह के अंदर व वाहर नमाज अदा करने के लिए चले गए नमाज के दौरान उन्होंने देश में अमन, शांति व आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए दोनों हाथ उठाकर खुदा से दुआ मांगी वहीं, छोटे बच्चों व बड़ों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी तथा खुदा से अपने सगे-संबंधियों की सलामती के लिए दुआ की। ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करने के लिए करीब हजारो लोगों ने ईदगाह में पहुंचकर नमाज अदा कर खुदा को याद किया।
वहीं, ईद की नमाज पढ़ाने आए इमाम मुहम्मद सब्बिल ने बताया कि ईद का त्योहार लोगों में यह संदेश देता है कि देश में अमन, शांति व आपसी भाईचारा रहना चाहिए नमाज अदा करने के बाद कई लोगों ने अपने घरों में जाकर कुर्बानियां दी वहीं ईदगाह में मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद देने के लिए जहांगीरपुर से थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ,शंकर निगम,संजीव,परमेन्द्र बालियान, चौकी प्रभारी एन पी सिंह,विजयपाल सिंह,जगवीर पुलिसकर्मी के अलावा जामामज्जिद के मौलाना शाविर आलम,डा0 हाजीवहीद,जानेआलम नूरी, निजाम मलिक,इस्माइल खा शैलू,आसिफ कुरैशी नम्बरदार,हाजी सफरुद्दीन,शाहरुख़ इदरिशी हाजी फारईम,नासिर खान जवां आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे . साभार : विनय शर्मा जहांगीरपुर