डीएम बी.एन. सिंह व एसएसपी अजयपाल शर्मा ने जनपदवासियोंको दी ईद की मुबारकबाद
ग्रेटर नोएडा : डीएम बी एन सिंह ने ईद के मुबारक मौके पर समस्त जनपद वासियों को शुभकामनाएं एवं मुबारकबाद भेंट करते हुए कहा है कि यह त्यौहार हम सभी को मेलजोल के साथ रहने के लिए प्रेरित करता है। अतः सभी जनपद वासी ईद के मुबारक मौके पर आपसी मेलजोल एवं सौहार्द के साथ इस ऐतिहासिक पर्व को मनाए। उन्होंने इस अवसर पर सभी जनपद वासियों के स्वास्थ्य एवं खुशहाली की कामना की है।
एसएपी अजयपाल सिंह ने जनपदवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है। अपने संदेश में कहा है कि खुशहाली के इस पर्व को आपस में मिलजुलकर मनाएं। उन्होंने इस अवसर पर जनपद वासियों की खुशहाली और तरक्की की कामना की। इस अवसर पर डीएम -एसएसपी नोएडा के जामा मस्जिद सेक्टर 8 पर लोगों को ईद की बधाई दी गई ।