एक्टिव सिटिज़न टीम के सदस्यों ने दिखाई मानवता
ग्रेटर नोएडा : आज शाहर में अपने अच्छे कार्यों के लिए पहचान बना चुकी एक्टिव सिटिज़न टीम के सदस्यों ने एक बार फिर मानवता के हित में कार्य कर लोगों का दिल जीत लिया .
एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेन्द्र भाटी ने बताया टीम के सदस्य सदा भलाई के काम करने में गौरव की अनुभूति महसूस करते है । आप के सामने ऐसे कई वाकये आये होंगे जिनमें एक्टिव सिटीजन के सदस्य निस्वार्थ भाव से परमार्थ के लिए आगे आकर सेवा करते दिखाई दिए होंगे ।
ऐसा ही एक वाकया आज उस समय घटित हुआ जब टीम के सदस्यों ने एक अनजान व्यक्ति को ग्रेटर नोएडा डी पी एस स्कूल के पास इस जून की तपिश में बिना कपड़ों के घूमते देखा । टीम के सदस्यों ने इस व्यक्ति को रोक कर इसकी व्यथा पूछी तो इसने बताया कि ये मुज़फ्फरनगर का रहने वाला है और कोई दयाहीन व्यक्ति उसे यहाँ छोड़ कर चला गया है । टीम ने बिना समय गंवाए इसे भोजन कराया । शीतल पेय दिया । तन को तपिश से बचाने के लिए कपड़े दिए । अब टीम पता लगा रही है कि यह व्यक्ति कौन है और इसके ग्रेटर नोएडा पहुंचने का क्या कारण है ।
हरेन्द्र भाटी ने इस मौके पर कवि नीरज की कुछ पंक्तियाँ कह सुनाई —
अब मज़हब कोई ऐसा भी चलाया जाए ।
जिसमें इंसान को इंसान बनाया जाए ।।
मेरे दुख-दर्द का असर हो तुझ पर कुछ ऐसा,
मैं रहूँ भूखा तो तुझसे भी न खाया जाए ।