आईएएस अधिकारी के घर सेंध लगाने वाला बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल
ग्रेटर नोएडा : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश जीतेन्द्र ग्वालियर के पैर में लगी गोली, घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती, दो बदमाश मोके से फरार, बदमाश की पहचान जितेंद्र पारदी के रूप में हुई, पारदी गैंग का शातिर बदमाश है जितेंद्र ।मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है बदमाश, अन्तर्राजीय गिरोह से ताल्लुक, लूट चोरी जैसी वारदातों में माहिर है ।
बदमाशों के कब्जे से चोरी की बाइक व अवैध असहले बरामद, थाना कासना क्षेत्र के कासना गोल चक्कर पर हुई मुठभेड़. बीते 14 मई को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में OSD पद पर तैनात IAS विभा चहल के घर पर हुई चोरी का माल भी बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
1. जितिन उर्फ जतेन्द्र पुत्र अम्बाराम नि0 बिल्लाखेडी थाना धरनावदा जिला गुना मध्यप्रदेश।
बरामदगी-ः
1. एक मो0सा0 स्प्लेण्डर रंग काला बिना न0ं ।
2. एक तमंचा 315 बोर ।
3. 01 कारतूस खोखा व 01 जिन्दा कारतूस ।