शारदा यूनिवर्सिटी में ‘वर्ल्ड ब्लड डोनर डे’, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : गुरुवार को शारदा यूनिवर्सिटी में पैथोलॉजी और ब्लड बैंक विभाग, स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च ने ‘वर्ल्ड ब्लड डोनर डे’ के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस साल विश्व रक्त दाता दिवस का विषय था “रक्त हम सभी को जोड़ता है”.
शारदा विश्वविधालय के वाइस चांसलर डॉ. पी.एल करिहोलु (मेडिकल विंग) ने रक्त दान के महत्व को बताया और कहा की रक्त दान से बहुत से जरुरतमंदो की जान बचाई जा सकती हैं. वैसे रक्त दान करना इंसान के शरीर के लिए फायदेमंद होता हैं. रक्त दान करने से हम पर उसका कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि हमारे दान किये गए रक्त की कमी कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती हैं.
इसके अलावा शारदा विश्वविधालय में अन्य कार्यक्रम में “प्रसवपूर्व परीक्षण और नवजात संक्रमण के लिए वर्तमान प्रोटोकॉल” ” विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया. जिसकी मुख्य अतिथि डॉ. संगीता पाहुजा ( प्रोफेसर और इंचार्ज, ब्लड बैंक, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, भारत सरकार, नई दिल्ली)थी.संगीता ने गर्भवती महिला में एंटीबॉडी की जाँच के महत्त्व और संबंधित समस्या का वर्णन किया .इन सब में रक्त – आधान के महत्त्व को बताया .
एसोशियेट डीन डॉ पूजा रस्तोगी ने पैथोलॉजी विभाग के डॉ मोनीशा चौधरी, प्रोफेसर और डॉ प्रियांका चड्ढा प्रोफ़ेसर को सफल आयोजन के लिए बधाई दी.