एवीजे हाइट सोसाइटी की महिलाओं ने उत्पीड़न का लगाया आरोप

ग्रेटर नोएडा। एवीजे हाइट्स सोसायटी की कुछ महिलाओं ने सूरजपुर कोतवाली पुलिस पर एक निवासी को फ्लैट से उठाकर उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। महिलाओं ने मामले में एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, सीओ अमित किशोर श्रीवास्तव का कहना है कि आरोपी एक केस में वांछित है। गिरफ्तारी के लिए दबिश देने पर पुलिस पर निराधार आरोप लगाया गया है। 
एवीजे हाइट्स सोसायटी की लगभग 20 महिलाएं बृहस्पतिवार को सूरजपुर स्थित पुलिस कार्यालय पहुंची। यहां एसएसपी से मिलकर उन्होंने शिकायत की। महिलाओं का कहना था कि बुधवार रात सूरजपुर कोतवाली पुलिस निवासी आशीष पाराशर को उठाकर ले गए। आरोप है कि पुलिस आशीष को कई घंटे तक वाहन में बैठाकर घुमाती रही। जब महिलाओं ने पूरे मामले की शिकायत की तब जाकर आशीष को छोड़ा गया। महिलाओं का कहना है कि आशीष पर झूठा केस दर्ज कराया गया था। इस पर उन्होंने गिरफ्तारी पर स्थगनादेश लेने का भी दावा किया है। महिलाओं ने मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। 
एवीजे हाइट्स सोसायटी में विवादों से पुराना नाता है। यहां पिछले साल बड़ी संख्या में निवासियों ने फ्लैट देने में देरी और मूलभूत सुविधाएं न देने पर हंगामा किया था। इसके अलावा यहां बिजली काटने को लेकर भी विवाद व मारपीट हुई थी। इसी विवाद में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। अब, महिलाओं का कहना है कि दूसरे पक्ष के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। 
अमित किशोर श्रीवास्तव, सीओ कार्यवाहक एसपी देहात
एवीजे हाईट्स सोसायटी में दो पक्षों में विवाद चल रहा है। जिस व्यक्ति को उठाकर ले जाने पर उत्पीडऩ का आरोप लगाया जा रहा है। वह एक केस में वांछित है। थाना पुलिस को वांछितों की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है। शिकायतकर्ताओं को पुन: कार्यालय में बुलाया गया है। जिससे उनकी समस्या का निस्तारण किया जा सके। 

यह भी देखे:-

गौरव चंदेल के परिवार से मिली कमिश्नर व आईजी मेरठ
पशु चोरों ने की फायरिंग, दो किसान घायल
शौच के लिए गई नाबालिग के साथ दुष्कर्म
ग्रेटर नोएडा : व्यापार मंडल की मंडलीय बैठक हुई संपन्न
आईपीएस के नाम पर बनाई फर्जी फेसबुक आईडी , फिर उसके दोस्त के साथ की ठगी, जानिए कैसे
संस्कार भारती गौतमबुद्ध नगर ईकाई का विस्तार,
95 क्वार्टर हरियाणा मार्क शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
पश्चिम उत्तर प्रदेश की कांग्रेस नेताओं की हुई बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक
जारचा पुलिस ने पनीर से भरा कैंटर पकड़ा , जांच में जुटा खाद्य विभाग
टेंडर घोटाले में यादव सिंह फिर सीबीआई ने किया गिरफ्तार
तीन शातिर लूटेरे गिरफ्तार , लूट की मोबाईल बरामद
जानिए, क्यों नहीं जीना चाहता है कन्हैया , राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु
ग्रेटर नोएडा, 3 नवम्बर को भव्य उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम
बार संचालकों को नियमानुसार बार संचालन के लिए निर्देश
एस्टर काॅलेज आॅफ एजूकेशन में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
आईआईएमटी कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन