रिटायर्ड एवं स्थानांतरित अधिकारी जल्दी करें सरकारी आवास खाली
ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश एवं लोक निर्माण विभाग की रिर्पोट के आधार पर नगर मजिस्ट्रेट महेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा बड़ा कदम उठाते हुये, सरकारी आवासों मेें स्थानांतरित एवं सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी प्रवास कर रहे है, ऐसे 7 व्यक्तियों को नगर मजिस्ट्रेट नोएडा के द्वारा नोटिस जारी करते हुये, एक सप्ताह के अन्दर सरकारी आवास को खाली कर उसका कब्जा लोक निर्माण विभाग को देने के लिए कहा गया है। जिन अधिकारियों व कर्मचारियांे को सम्बन्धित नोटिस जारी किये गये है, उसमें वेडविल स्वामी आवास सं0 ए 52 सेक्टर 20 नोएडा, कयूम सिद्दकी आवास सं0 ए 51 सेक्टर 20 नोएडा, मुरलीधर पानीकर आवास सं0 ए 69 सेक्टर 20 नोएडा, यूनुस खान आवास सं0 ए 47 सेक्टर 20 नोएडा, रामपाल वर्मा आवास सं0 ए 73 सेक्टर 20 नोएडा, हरीश चन्द्र आवास सं0 ए 54 सेक्टर 20 नोएडा, रमाकान्त द्विवेदी आवास सं0 ए 74 सेक्टर 20 नोएडा सम्मलित है। उन्होंने अपने नोटिस में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी को स्पष्ट किया है कि यदि नियत समय में सम्बन्धित आवास खाली नही किया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।