धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में पर मुकदमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने बुधवार को व्हाट्सअप्प पर एक धर्म विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद एक समुदाय के कुछ युवकों ने आरोपित के खिलाफ तहरीर देकर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की।
मिली जानकारी अनुसार बुधवार की रात एक शरारती युवक द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर एक पोस्ट शेयर की गई।जिसके बाद एक समुदाय के लोगों ने इसका जमकर विरोध किया।धीरे धीरे खबर क्षेत्र में फैल गयी। इसी बीच एक समुदाय के दर्जनभर लोगों ने दनकौर कोतवाली में शिकायत देकर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है। इस सम्बंध में दनकौर कोतवाली प्रभारी फरमूद अली पुंडीर का कहना है कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खालिद सैफी