डीएम बी.एन . सिंह का युवाओं को नायाब तोहफा, 164 गांवों में वॉलीबाल का सामान वितरित, मैदान में खेल सकेंगे युवा
ग्रेटर नोएडा : बिलासपुर क्षेत्र के जुनेदपुर गाँव मे गुरुवार को जिला प्रशासन की पहल पर वॉलीबाल मैदान का उद्घाटन एक प्रदर्शनी मैच खेलकर लेखपाल धर्मबीर शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया।
ग्राम खेल समिति के अध्यक्ष मा. दिनेश नागर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा एक सप्ताह पहले जिले के 128 गाँवो के लिए वॉलीबॉल का सामान वितरित किया गया था।आज प्रशासन की पहल पर समस्त खेल समितियों द्वारा प्रदर्शनी मैच खेलकर खेल मैदान का उद्घाटन किया गया।उसी के अंतर्गत जुनेदपुर गाँव मे लेखपाल धर्मवीर शर्मा द्वारा फीता काटकर मैच का शुभारंभ कराया गया। ग्राम सचिव रणपाल नागर ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर काफी प्रतिभाएं छुपी हुई है जिन्हें आगे लाने में इस तरह के कार्यक्रम उपयोगी होंगे।
इस दौरान ग्राम खेल समिति अध्यक्ष दिनेश नागर, सचिव रणपाल सिंह,सरंक्षक सुनील प्रधान, कर्मवीर नागर,मोहित कुमार,संजय सॉरी,मनोज फौजी,राहुल नागर,नरेंद्र न्यूहोलैंड,कपिल, रोहित आदि लोग मौजूद रहे।
इधर सूरजपुर में क्रीड़ा स्थल पर बॉलीवॉल का उदघाटन राजपाल सिंह एसडीएम सदर के कर कमलों द्वारा फीता काट कर किया है गया. उन्ही के साथ श्रीमति जयंती कानूनगो तहसील सदर व हल्का लेखपाल सतीश भाटी मौजूद रहे. इस मौके पर शिव मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष ओमवीर बैंसला ने कहा डीएम बी.एन.सिंह के प्रयास से बच्चों व युवाओं के सर्वागीण विकास के लिए बहुत ही अच्छी पहल है. इसके लिए हम जिलाधिकारी एवं सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुऐ धन्यवाद ज्ञापित करते है. इस मौके पर खेल समिति सूरजपुर के अध्यक्ष ओमवीर सिंह बैसला के साथ धर्मवीर भाटी बिजेन्द्र ठेकेदार भोपाल ठेकेदार बीरबल शर्मा रवि भाटी ब्रहम सिंह नागर , अनिल कपासिया , अज्जू भाटी , भगवत शाश्त्री , राकेश श्रीवास्तव, जमाल खां , भूपेन्द्र फागना ,राजेन्द्र कसाना , रोहित तंवर , देशराज बंसल ,महेश खटाना आदि मौजूद रहे ।