होर्डिंग लगाते समय बिजली से टकराया युवक की मौत
ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र के जारचा रोड स्थित एक दुकान पर दुकान की प्रचार का होडिंग लगाते समय होर्डिंग बिजली की तारों से टच हो गया। उसी दौरान होर्डिंग लगा रहे युवक को बिजली ने पकड़ लिया और उसकी मौत हो गई।
बुधवार को जारचा रोड पर दुकान के प्रचार का होडिंग लगाते समय सोबिन को करंट लगने से मौत हो गई। जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार जारचा रोड पर दुकान के प्रचार के लिए होर्डिंग लगाया जा रहा था। उसी दौरान होर्डिंग बिजली के तारों से जा टकराया और सोबिन की मौत हो गई। घायल को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दादरी सीईओ निशांत शर्मा का कहना है कि होर्डिंग लगाते समय बिजली के तार से टकराकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के पास अभी कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई। अगर पीड़िता कोई तहरीर देता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।