दादरी पुलिस को मिली शाबाशी, पुलिस तत्परता से बची गुडगाँव से अपहृत व्यापारियों की जान
ग्रेटर नोएडा : कल मंगलवार को गुडगाँव से अपहृत दो व्यापारियों को आज सुबह दादरी ईलाके में कोट चौकी पुलिस ने बदमाशों से मुक्त करा लिया . हालांकि बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे . इधर कोट चौकी पुलिस के इस सराहनीय कार्य पर एसएसपी गौतमबुद्ध नगर अजय पाल शर्मा ने कोट चौकी पुलिस को 15 हज़ार रूपये ईनाम देने की घोषणा की है .
एसएसपी गौतमबुद्ध नगर अजय पाल शर्मा ने बताया मंगलवार को बदमाशों ने सिद्धार्थ जो एक ज्वेलर हैं और प्रवीण कपडा व्यापारी को हथियार की नोंक पर गुडगाँव से अपहरण कर लिया था . बदमाशों ने दोनो व्यापारियों कोकाली ईटीयोज कार की डिक्की में हाथ पैर बाँध कर डाल दिया. बदमाश डीएनडी के रास्ते ग्रेटर नोएडा ईलाके के ईस्टर्न पेरिफेरल ले आये . बदमाश व्यापारियों को कई घंटे घुमाते रहे . बदमाशों ने व्यापारियों से मारपीट कर सिद्धार्थ ज्वेलर के मोबाईल से उसके घर फिरौती के लिए फ़ोन भी कराया . उधर ज्वेलर के परिजनों ने गुडगाँव पुलिस में सिद्धार्थ के अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया.
डिक्की में बंद होने पर जब व्यापारियों की हालत ख़राब होने लगी तो बदमाश व्यापारियों को डिक्की से निकाल कर आगे बैठा लिया. बदमाश ईस्टर्न पेरिफेरल से सिकंदराबाद की ओर जाने लगे . जब बदमाशों की कार टोल पर पहुंची तो बदमाशों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गयी . जिसे देख टोलकर्मी को वो संदिग्ध लगे . उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी . सूचना मिलते ही दादरी कोट चौकी की पीसीआर ने तत्काल कार का पीछा किया जिसमें बदमाश अपने आप को घिरा देखकर गाडी को सिकंदराबाद के बिलसूरी के बाईपास पर दोनो व्यापारियों को कार सहित छोड़ कर मौके से भाग गये। दादरी कोट चौकी पुलिस की तत्परता से दोनो व्यापारियों की जान बची।