चोरी की बाईक व हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार
नोएडा : थाना सैक्टर 58 जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सैक्टर 60 से तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशोंकी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना में 328/2018 धारा 25 व 25/4 आम्र्स एक्ट व 414/411/482 भादवि के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये है।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
1.जॅानी पुत्र देवी प्रसाद नि0 ग्राम फालते थाना कोसी कला जिला मथुरा हाल नि0 मामूरा थाना फेस 3 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर ।
2.मौहम्मद जलीस पुत्र नवाब नि0 मौहल्ला देवीपुरा थाना कोतवाली नगर जिला बुलन्दशहर हाल नि0 मयूर विहार फेस 3 थाना अशोक नगर दिल्ली।
3.जितेंद्र पुत्र प्रकाश नारायण नि0 मौहल्ला बनारसीदास थाना कोतवाली औरैया जिला औरैया हाल वंदना विहार खोडा कालोनी जिला गाजियाबाद।
बरामदगी-ः
1. 02 चाकू नाजायज ।
2. एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस ।
3. एक मो0सा0 अपाचे न0ं यूपी 79 पी 8508 ।
4. एक मो0सा0 पैशन प्रो0 न0ं यूपी 14 सीडी 3290 (सम्बन्धित मु0अ0स0 2044/16 धारा 379 भादवि थाना
विजयनगर जिला गाजियाबाद)
5. एक मो0सा0 न0ं यूपी 14 बीवी 6152 ।(सम्बन्धित मु0अ0स0 156/15 धारा 379 भादवि थाना भोजपुर
जिला गाजियाबाद)
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:-
1.मु0अ0सं0 454/18 धारा 379/411 भादवि थाना सैक्टर 58 जिला गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 2044/16 धारा 379/411 भादवि थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद।
3.मु0अ0सं0 156/15 धारा 379/411 भादवि थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद।