योग गुरु कर्मवीर जी महाराज के शिविर में उमड़ी साधकों की भीड़
ग्रेटर नोएडा। आर्य प्रतिनिधि सभा और आर्य समाज ग्रेनो के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे छह दिवसीय योग शिविर के चौथे दिन स्वामी कर्मवीर महाराज ने सभी साधकों को बताया कि हमारे देश में भी प्राचीन संस्कृति का योग महत्वपूर्ण अंग है, इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 जून को विश्व योग दिवस घोषित कराकर भारता नाम आगे बढ़ाया है। योग को भारत में ही नहीं पूरे विश्व में स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए सभी योग कर रहे हैं। अमेरिका जैसे विकसित देश में तो योग बड़े पैमाने पर व्यापार के रुप में उभर कर सामने आया है और इसमें वहां के लोग विशेष रुचि भी दिखा रहे हैं।
योग गुरु कर्मवीर जी महाराज ने साधकों को प्राणायाम और विभिन्न योगासन कराया. योग शिविर में लोगों ने निरोग रहने का तरीके सीखा। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि पूर्व सीओ धर्मचन्द एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य नरपत सिंह, विशिष्ट अतिथि भड़ाना तथा आर्य समाज के अध्यक्ष धर्मवीर प्रधान एवं आर्य प्रतिनिधि सभा के जिलाध्यक्ष आर्य वीरेश भाटी ने सभी आगन्तुकों का अभिवादन किया। इस अवसर पं. शिवकुमार आर्य, बिजेन्द्र सिंह आर्य, मांगेराम आर्य, श्यामवीर भाटी, जतन भाटी, रामचन्द्र भाष्कर, अजय आर्य, देवमुनि, मुकेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।