ग्रेटर नोएडा : पुलिस एनकाउंटर में घायल हुए दो पेशेवर बदमाश
आज शाम थाना ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा घडबरा रोड कस्बा कासना में पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर तीन बदमाश रोकने पर नहीं रुके एवं फायर करते हुए भागे ।
ग्रेटर नोएडा थाना पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो सावित्रीबाई स्कूल के पास मोटरसाइकिल गिरने पर बदमाशों द्वारा पुनः पुलिस पार्टी पर फायर किया गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस पार्टी द्वारा भी फायरिंग की गई जिसमें दो अभियुक्तगण घायल हुए हैं।
इसमें से एक अभियुक्त का नाम कुलदीप पुत्र बदन सिंह ग्राम पैगांव थाना शेरगिल जनपद मथुरा एवं दूसरे अभियुक्त का नाम राकेश पुत्र विजेंद्र ग्राम पैगांव थाना शेरगढ़ जनपद मथुरा है ।जबकि एक अभियुक्त फरार हो गया है जिसकी तलाश हेतु काम्विंग जारी है ।बघायल अभियुक्तगणों को इलाज हेतु हॉस्पिटल रवाना किया गया बदमाशों से दो नाजायज तमंचे एवं कारतूस बरामद हुए हैं दोनों पेशेवर लुटेरे हैं।