पुलिस मुठभेड के उपरान्त तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे निरन्तर अभियान के अन्तर्गत बुधवार को थाना ईकोटेक-3 जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन चैकिंग के दौरान ग्राम चैगानपुर गोलचक्कर से पुलिस मुठभेड के उपरान्त तीन शातिर अभियुक्तों नितिन उर्फ यतेन्द्र सिंह उर्फ सोनू चैहान पुत्र रणधीर सिंह नि0 जमालीपुर थाना कुठोन्द जिला जालौन हाल पता ग्राम सुत्याना थाना ईकोटेक-3 जिला गौतमबुद्धनगर,मनोज उर्फ मिन्टू पुत्र सोरन सिंह नि0 ग्राम अच्छेपुर थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर,अंकुर पुत्र राकेश प्रजापति नि0 ग्राम हल्द्वौनी थाना ईकोटेक-3 जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है इनसे एक बीट सवरले कार नं0 एचआर 55 वाई 6406 रंग सफेद सम्बन्धित ईकोटेक-3 जिला गौतमबुद्धनगर व दो तमंचे 315 बोर मय तीन जिन्दा व दो खोखा कारतूस व एक अदद चाकू बरामद हुए हैं।