कासना पुलिस ने पांच शातिर चोर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे निरन्तर अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सिग्मा-2 के पास से पाॅच अभियुक्तों महेश पुत्र बेदप्रकाश नि0 मं0नं0 बी-181 सैक्टर-36 थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर,सूरज पुत्र उदया नंद राय नि0 ऐच्छर आश्रम के पीछे झुग्गी झोपडी थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर,भारत पुत्र मुन्ना नि0 ग्राम नवादा झुग्गी झोपडी थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर,जितेन्द्र पुत्र लक्ष्मी नि0 लाल बिल्डिंग सुपरटेक थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर,रामचन्द्र दास पुत्र रघुवीर दास नि0 कासना जिला गौतमबुद्धनगर।को गिरफ्तार किया गया है इस बारे में कासना थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया किगिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है। अभियुक्त दिन में घुमकर सैक्टरों में बंद पडे मकानों की रेकी करते थे और रात में अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। गिरफ्तार अभियुक्तो को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है इनसे एक अदद एसी,एक अदद गैस चूल्हा व गैस सिलेण्डर,एक अदद वासवेसन,चार टोटी,नौ लोहे की सेटरिंग की प्लेट,अन्य घरेलू सामान व दो अदद चाकू बरामद हुए हैं