एसडीएम और एएसपी ने अवैध खनन करते पकड़े
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के ग्राम मौहबलीपुर मे गौतमबुद्धनगर जिले के जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशानुसार अवैध खनन की सूचना पर उप जिलाधिकारी जेवर प्रसून द्विवेदी और ए एस पी अनिल कुमार ने पुलिस बल के साथ बड़ी कार्यवाही करते हुये छापेमारी कर अवैध खनन कर रहे दस व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से पोपलेन, ट्रैक्टर एवं कई डम्फरों को भी जब्त कर लिया है। अवैध खनन कर रहे व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी जेवर प्रसून द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार का अभियान उनके द्वारा भविष्य में भी जारी रहेगा और पूरी तहसील में सभी प्रकार के माफियाओं पर इसी प्रकार की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।