5 खनन माफियाओं पर लगाया गया गैंगस्टर
ग्रेटर नोएडा। जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी श्रंखला में जनपद के 5 खनन माफियाआंे पर गेंगस्टर लगाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर वसीम उर्फ राजू पुत्र नासिर निवासी फजायलपुर थाना ग्रेेटर नोएडा, दीपक शर्मा पुत्र धर्मा निवासी देदामई थाना सासनी जिला हाथरस, रोशन पुत्र राजेश निवासी मुरादपुर थाना अहमदगढ़ जिला बुलंदशहर, मुकेश पुत्र ब्रजपाल निवासी फलैदा थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर, योगेन्द्र पुत्र छतर सिंह निवासी ग्राम छतरपुर थाना खुर्जा नगर बुलंदशहर पर गंेगस्टर लगाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में बताया कि जनपद में सभी प्रकार के माफियाओं के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्यवाही प्रस्तावित रहेगी और जो माफिया/अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।