मिशन युवा शक्ति संगठन के नासिर हुसैन
ग्रेटर नोएडा। बुद्धवार को दनकौर स्थित कैम्प कार्यालय पर मिशन युवा शक्ति संगठन की बैठक आयोजित हुई । जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय संरक्षक सोरन प्रधान तथा संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता सतेन्द्र नागर कनारसी ने किया। बैठक में सर्वसम्मिति से डेरीन गुजरान निवासी अमित नागर को संगठन का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तथा उस्मानपुर निवासी डॉ.जाफ़र खान को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया, साथ ही ग्राम सक्का निवासी अमित शर्मा को मेरठ मंडल प्रवक्ता, दनकौर निवासी नासिर हुसैन अब्बासी को जिला मिडिया प्रभारी बनाया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित चपरगढ़ ने कहा कि मिशन युवा शक्ति संगठन देश तथा समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा,तथा युवाओं को जागरूक करने का कार्य करेगा वही बैठक समाप्त होने पर नासिर हुसैन अब्बासी सहित सगठन के लोगो ने पौधा रोपण किया गया। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष वीके चौधरी, अकरम खान, लवकेश शर्मा, ठाकुर श्याम भाटी, सतीश सलारपुर, उम्मेद एड्वोकेट, आकिल खान,आशु खान समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे