नॉलेज पार्क में गांजा व शराब तस्कर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : नाॅलेज पार्क जनपद थाना पुलिस द्वारा तुगलपुर शराब के ठेके के पास से एक अभियुक्त को शराब व एक को गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मेेें थाना नाॅलेज पार्क पर धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट व 60/63 आबकारी अधि0 में मुकदमा पंजीकृत किये गये है।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का शराब व गांजा तस्कर है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मे भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-*
1.सईद पुत्र निज्जन राघंड नि0 मौ0 हल्दौनी ग्राम तुगलपुर थाना नाॅलेज पार्क जिला गौतमबुद्धनगर।
2.संजय पुत्र अमीचन्द नि0 ग्राम किलासपुर थाना स्याना जिला बुलन्दशहर।
*बरामदगी-ः*
1. एक किलो 100 ग्राम गांजा नाजायज।
2. 48 पव्वे अंग्रेजी शराब नाजायज।