उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति द्वारा शरबत वितरण
ग्रेटर नोएडा : उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति की ओर से ग्रेटर नोएडा शहर के व्यस्ततम रामपुर गोल चक्कर पर शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जून माह की इस भीषण गर्मी में राहगीरों व शहर के अन्य निवासियों को ठंडा शरबत पिला कर समिति ने अपने एक और सामाजिक कर्तव्य का निर्वहन किया।
शरबत वितरण कार्यक्रम 10 बजे आरम्भ हुआ और ढाई घंटे तक चला। इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड समिति के अध्यक्ष श्री जे पी एस रावत जी के साथ श्री जनेन्द्र रावत, श्री आर सी शर्मा, श्री डी एस नेगी, श्री ललित पडलिया, श्री शंकर कांडपाल, श्री हर्ष जोशी, श्री कुलदीपक बिष्ट, श्री राजू सनवाल, श्री बच्ची राम रतूड़ी, श्री कृष्ण कुमार पंत, श्री सुरजन सिंह रावत आदि सदस्यों ने निस्वार्थ सेवा प्रदान की।