विश्व पर्यावरण दिवस पर महिला उन्नति संस्थान ने किया पौधारोपण
ग्रेटर नोएडा : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत ) ने ग्रेटर नोयडा के थाना इकोटेक थर्ड और बिसरख ब्लॉक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधे लगाकार पर्यावरण बचाने का संदेश दिया ।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करतें हुए संस्था के संस्थापक डा. राहुल वर्मा ने क़हा कि आज हम जिस माहौल में सांस ले रहे है वह जीवन के लिये बेहद घातक है । हमारा पर्यावरण आज इतना दूषित हो चुका है कि मनुष्य की औसत उम्र महज 70 साल रह गयी है और इसका कारण नये नये शहर बसाने और उद्योग लगाने के लिये जंगलों और पेड़ो का अधिकाधिक स्तर पर कटान होना है । पेड़ हमारे जीवन रक्षक है जो हमें शुध्द हवा प्रदान करने और प्रक्रति को शुध्द बनाने में सहायक है । उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाकार पर्यावरण को शुद्ध बनाने की अपील की ।
पौधरोपण कार्यक्रम में महासचिव अनिल भाटी, थाना इकोटेक थर्ड प्रभारी राजपाल सिंह तोमर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. चंदन सोनी, डा ललित, डा शिल्पी, गीता चौधरी,अरुण भाटी और सुमित्रा इंस्टीटयूट के प्रशिक्षु छात्रों ने हिस्सा लिया ।