नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर लुटेरों का गिरोह, 12 बदमाश गिरफ्तार, लूट का माल बरामद
नोएडा : थाना सैक्टर 20 जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा चिल्ला फ्लाईओवर के नीचे से 12 वाहन चोर/लूटेरे 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मेेें थाना सैक्टर 20 पर मु0अ0स0 852 से 859/18 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट व 411/414/482 भादवि में पंजीकृत किये गये है ।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन व मोबाईल फोन लूटेरे/चोर है। गिरफ्तार अभियुक्तो को न्यायिक हिरासत मे भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण:-*
1. दीपक राय पुत्र सोमप्रकाश राय नि0 खोडा कालोनी जिला गाजियाबाद।
2. अयुब पुत्र आफताब नि0 जवाहर मौ0 पडपडगंज दिल्ली।
3. शाहरूख पुत्र मौ0 ईकराम नि0 जवाहर मौ0 शशि गार्डन दिल्ली।
4. वसीम पुत्र करीमउल्ला नि0 त्रिलोकपुरी दिल्ली 91।
5. रोहित पुत्र रोहताश नि0 रामप्रसाद बिस्मिल कैंप शशि गार्डन दिल्ली 91 ।
6. नीरज पुत्र लेखराज नि0 रामप्रसाद बिस्मिल कैंप शशि गार्डन दिल्ली 91।
7. मौ0 इदरिस पुत्र मौ0 आस्कीन खान नि0 मक्का मस्जिद ओल्ड खुरैजी खान ब्रजपुरी दिल्ली।
8. पंकज पुत्र लेखराज नि0 शशि गार्डन दिल्ली 91 ।
9. आफताब पुत्र नसीर अहमद जवाहर मौहल्ला पडपडगंज दिल्ली 91 ।
10.मौ0 इकराम पुत्र इमामुददीन नि0 मौ0 शशि गार्डन दिल्ली 91।
11.करीमउल्ला पुत्र मजीर अंसारी नि0 त्रिलोकपुर दिल्ली 91।
12.रोहताश पुत्र तस्वीर नि0 रामप्रसाद बिस्मिल कैंप शशि गार्डन दिल्ली 91।
*बरामदगी-ः*
1. 07 अदद चाकू नाजायज।
2. 09 मोबाईल फोन विभिन्न कम्पनी के संदिग्ध ।
3. एक मो0सा0 पैशन प्रो0 एक्स न0ं डीएल 3एस डीजे 8685 ।
3. एक मो0सा0 अपाचे न0ं एचआर 05 एजी 8055 ।
4. एक मो0सा0 अपाचे आरटीआर 160 न0ं यूके 08 एजे 5472 ।
5. एक स्कूटी टीवीएस जूपीटर इं0 न0ं बीजी4बीजी2220723, चैचिस न0ं एमडी626बीजी45जी3सी40158 ।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास:-*
1. मु0अ0स0 841/18 धारा 392/411 भादवि थाना सैक्टर 20 नोएडा।
2. मु0अ0स0 843/18 धारा 392/411 भादवि थाना सैक्टर 20 नोएडा।
3. एफआईआर न0ं 013980/18 थाना ई-पुलिस स्टेशन एम0वी0 थेफ्ट दिल्ली।
4. एफआईआर न0ं 021679/16 थाना ई-पुलिस स्टेशन एम0वी0 थेफ्ट दिल्ली।