47 गुण्डे जिला बदर, डीएम ने माॅगी जनता से फीडबैक

ग्रेटर नोएडा। जनपद गौतम बुद्ध नगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के माध्यम से संयुक्त रूप से निरंतर कार्रवाई की जा रही है । जिला मजिस्ट्रेट गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 47 गुण्डे वर्तमान तक जिला बदर चल रहे है। जिसमें भूपेन्द्र पुत्र संजय निवासी ग्राम ऐगनाबाद, भूपेन्द्र पुत्र संजय निवासी ग्राम मोमनाथल थाना नालेज पार्क, सलमान पुत्र गुलफाम निवासी ग्राम कलौंदा थाना जारचा, सुमित बैसला पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम इलाहाबासा, संदीप पुत्र गजे सिंह निवासी ग्राम भट्टा थाना दनकौर, करतार पुत्र धीरज निवासी ग्राम जमालपुर थाना ग्रेटर नोएडा, बिजेन्द्र पुत्र मुरारी निवासी ग्राम बहलोलपुर थाना फैस 3, जितेन्द्र उर्फ पप्पू पुत्र धनपाल निवासी ग्राम तुगलपुर, विक्रम पुत्र चन्द्रभान निवासी मौहल्ला सालियान कस्बा जेवर, सतवीर पुत्र भूलेराम निवासी ग्राम डेरी मच्छा, नितीन पुत्र वीर सिंह निवासी सुनपुरा थाना इकोटेक 3, कुलदीप उर्फ कल्लू पुत्र श्रीपाल निवासी मिल्क खटाना थाना जारचा, विशाल पुत्र हरिकिशन निवासी सदरपुर सै0 39 नोएडा, बादल शर्मा पुत्र छिद्दी निवासी सलारपुर कला थाना जारचा, ओमपाल पुत्र रंजीत निवासी हैबतपुर थाना बिसरख, भूरा पुत्र लखपत निवासी मौ0 बुन्देला कस्बा व थाना जेवर, अश्वनी पुत्र कुशलपाल हाल पता निवासी गौरव भाटी का मकान ग्राम व थाना बिसरख निवासी रेलवे स्टेशन के पास कस्बा खुर्जा जिला बुलंदशहर, गौरी शंकर झा पुत्र शशीकान्त झा निवासी म0नं0 179बी लाल कवाटर एसके 1 सैक्टर 93 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर, आशिफ अली पुत्र हसरत अली निवासी ग्राम अच्छेजा थाना दनकौर, कालू पुत्र पप्पू रावल निवासी ग्राम घोडी बछेडा थाना दादरी, राकेश पुत्र जगपाल सिंह निवासी ग्राम दुजाना थाना बादलपुर, केशव पुत्र मंेघराज निवासी घोडी बछेडा थाना दादरी, आरिफ पुत्र यासीन निवासी छौलस थाना जारचा, मन्जीत पुत्र रामरतन निवासी धूममानिकपुर, थाना बादलपुर, होरीलाल पुत्र डोरीलाल हाल पता निवासी राजन यादव का मकान ग्राम गढी चैखण्डी थाना फेज 3 नोएडा, सलमान पुत्र असगर निवासी मौ0 मेवातियान कस्बा व थाना दादरी, टिंकु उर्फ किंटल पुत्र बलेश्वर निवासी सलारपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा, दीपक पुत्र उपकार निवासी गिरधरपुर थाना बादलपुर, आकाश पुत्र श्यामवीर निवासी पल्ला थाना दादरी, मिन्टू पुत्र बदले निवासी बादौली थाना नाॅलेज पार्क, अरूण कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम जुनैदपुर थाना दनकौर, वीरेन्द्र सिंह पुत्र भीमपाल निवासी ग्राम झुप्पा थाना जेवर, दीपक त्यागी पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी बी-12 सैक्टर 110 थाना फेज 2 नोएडा, सोनू पुत्र विजय निवासी नई बस्ती थाना दादरी, ओमी पुत्र जयचन्द निवासी ग्राम दुजाना थाना बादलपुर, नसरूददीन पुत्र फकरूददीन निवासी कटहेरा रोड कस्बा व थाना दादरी, सम्पत पुत्र वीर सिंह निवासी हतैवा थाना दनकौर, असरफ पुत्र बसीर निवासी छौलस थाना जारचा, देवेन्द्र पुत्र श्री राम निवासी झुप्पा थाना जेवर, प्रमोद पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम कटहैरा थाना दादरी, प्रदीप उर्फ बाटो पुत्र पप्पू रावल निवासी ग्राम घोड़ी बछैडा थाना दादरी, सूरज पुत्र कोमल निवासी साकीपुर थाना सूरजपुर, कुलदीप पुत्र ईशावार चन्द निवासी आकिलपुर थाना बादलपुर, राकेश पुत्र चतर सिंह निवासी उस्मानपुर थाना दनकौर, नीरज भाटी पुत्र चन्दर निवासी ग्राम फलैदा थाना रबूपुरा, तुर्बी उर्फ विपिन पुत्र श्रीपाल निवासी कटैरा थाना दादरी, सचिन उर्फ सेठी पुत्र राजेन्द्र सिंह गुर्जर निवासी हबीबपुर थाना बिसरख, जिला गौतमबुद्धनगर सम्मलित है। जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में जनसामान्य का आह्वान करते हुये कहा कि जिला प्रशासन के संज्ञान में आ रहा है कि जो गुण्डे जिला प्रशासन की ओर से जिला बदर किये गये है, वह जनपद में प्रवास कर रहे है। जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बदर गुण्डों के सम्बन्ध में जनता से फीडबैक चाही है, और अपेक्षा की है कि यादि उपरोक्त समस्त जिला बदर जनपद में कही पर भी प्रवास करते हुये पाये जाये तो उनके संबंध में संबंधित थाना, संबंधित उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सूचित कर सकते हैं। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा ।

यह भी देखे:-

प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में सभी लेखपाल करें अपना कार्य- डीएम
विपक्षी सांसदों का स्पीकर को पत्र, कहा- गाजीपुर बॉर्डर पर भारत-पाक सीमा जैसे हालात
18 साल बाद वतन वापसी : पाकिस्तान में एक गलती की वजह से काटी 14 साल की सजा, धर्म सिंह लौटा देश
हथियार की नोंक पर लूट करने वाले शातिर बदमाश गिरफ्तार
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने मोक्षधाम में किया पौधारोपण
IFJAS 2022 में फैशन शो का आयोजन, एक्सपो मार्ट में मनाया गया योग दिवस
एक्शन में गौतमबुद्धनगर के डीएम बी.एन सिंह, 22 अधिकारीयों की सैलरी रोकी
जहांगीरपुर श्री रामायण मेला समिति की नई कार्यकारिणी गठित, सुरेंद्र शर्मा सरल बने अध्यक्ष
Ind vs Eng 4th Test LIVE: भारतीय टीम 365 रन पर हुई ढेर, शतक से चूके वॉशिंग्टन सुंदर
संसदीय समिति की फेसबुक, गूगल को दो टूक- नए IT नियमों का करना होगा पालन
बदमाशों ने लूटी मोबाईल के पेटीएम से की खरीदारी
अलीगढ़ का टॉप-10 बदमाश ग्रेटर नोएडा में पुलिस एंकाउंटर में गोली लगने से घायल, उसका साथी फरार
वाराणसी में हादसाः काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में जर्जर मकान गिरा, दो मजदूरों की मौत, सात घायल
आयुर्योग एक्सपो 2019 : योगगुरु स्वामी रामदेव ने मेगा शिविर का संचालन किया, 25 हजार साधकों ने लिया ...
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 108 वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न
बसपा की झोली में गई गौतमबुद्ध नगर लोकसभा की सीट