किसान आंदोलन को सफल बनाने के लिए किया जागरूक
ग्रेटर नोएडा के ग्राम मायेचा में 10 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी किसान संगठन ने एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का फैसला किया।आगामी 8 जून के धरने को सफल बनाने के लिए कई अलग-अलग टीम बनाकर गांवों में जाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रही है। क्योकि उस दिन डीएमआईसी के दफ्तर पर किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। सोमवार को सैनी गांव व डाढा गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया।
अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र भाटी ने कहा की पिछले 17 से 18 वर्षों से प्राधिकरण किसानों की समस्या का समाधान नहीं कर रहा है। गौतम बुद्ध नगर के किसानों के साथ प्राधिकरण अत्याचार कर रहा है। किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। और किसान सड़कों पर उतर रहे। प्राधिकरण को किसानों की समस्याओं को हल कर एक निश्चित समय अवधि में निवारण करना चाहिए। यह पंचायत वीर सिंह मास्टर के आवास पर आयोजित हुई थी। इस अवसर पर सभा की अध्यक्षता चंद्र महाशय सभा का संचालन मनोज डाढा, मनवीर भाटी, राजेंद्र प्रधान, बब्बल भाटी, सुमित, शेर सिंह, हैप्पी पंडित, जोगिंदर प्रधान, मनोज प्रधान, खानपुर आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।