ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल तेहरवें दिन जारी
जहांगीरपुर(विनय शर्मा):सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने सहित छह सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल तेरहवे दिन भी जारी रही। जहांगीरपुर कस्बे के उप डाकघर निकट अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे डाकपाल सेवकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी डाकपाल गोठनी मनोज कुमार ने बताया कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं। तब तक हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जारी रहेंगे। केंद्र सरकार से कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिशों को शीघ्र लागू कराने की मांग की है। ग्रामीण डाक सेवक 22 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिससे आम जनता को काफी परेशानी आ रही है। किसी का कॉल लेटर तो किसी का कुछ दस्तावेज समय पर नहीं मिल पा रहे है। आम जनता को इसका हर्जाना भुगतना पड़ रहा है।