5 जून को कलेक्ट्रेट में आरडब्ल्यूए के साथ बैठक
ग्रेटर नोएडा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के समस्त आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि आगामी 5 जून को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह शाम 4:00 बजे समस्त आरडब्ल्यूए ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में संचालित किए जा रहे। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के संबंध में विस्तार परक रूप से चर्चा की जाएगी। अपर जिलाधिकारी ने समस्त आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र का इस बैठक में प्रतिभाग करने का आह्वान किया है।