किसानों ने की पंचायत डीएमआईसी दफ्तर का करेंगे घेराव
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की किसान समस्याओं को लेकर डीएमआईसी दफ्तर का घेराव करेंगे वही रविवार को ग्राम मायचा में किसानों द्वारा चलाए जा रहे। धरना प्रदर्शन को समर्थन देते हुए अखिल भारतीय गुर्जर परिषद किसान महासंघ व कई संगठन ने मांग की किसानों की आबादी का निस्तारण बैकलीज किसान के परिवार के एक व्यक्ति को योग्यता के अनुसार रोजगार व 4 प्रतिसत जमीन देने कि माग की जो कि एक निश्चित समय अवधि के अंदर हो इसी प्रकरण में आने वाली 8 जून को डीएमआईसी दफ्तर का घेराव करने का निर्णय लिया। घेराव करने की रणनीति बनाते हुए रविवार को कई गांवों में पंचायत कर ग्रामीण और किसानों से आने वाली 8 जून को डी एम आई सी दफ्तर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। इस कड़ी में रविवार को ग्राम बादलपुर व सादोपुर मैं किसानों को जागरूक किया। इस अवसर पर एडवोकेट रविंद्र भाटी प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर परिषद ने कहा जब तक हम सब किसान एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद नहीं करेंगे तब तक इन अधिकारियों के कानों पर जू रेंगने वाली नहीं है। अतः सभी साथियों से निवेदन है 8 जून को ज्यादा से ज्यादा संख्या में डीएमआईसी दफ्तर पहुंच कर आंदोलन को मजबूती दें। इस अवसर पर डॉ रूपेश वर्मा, जगदीश नंबरदार, वीर सिंह नगर, ब्रहमपाल सूबेदार, जगबीर नंबरदार, अशोक आर्य, रणवीर मास्टर, बिजेंदर, देवराज नागर, पप्पू नागर, सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।