सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक पुलिस हिरासत में
ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर कस्बा निवासी एक युवक ने शनिवार की रात करीब नो बजे अपनी फेसबुक आईडी पर एक पोस्ट शेयर की।जिसमें एक धर्म विशेष को निशाना बनाया गया।पोस्ट शेयर करने के बाद सुबह को जब इसकी जानकारी कस्बे व क्षेत्र के लोगों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध कर मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और क्षेत्र में किसी अप्रिय घटना के घटित होने से पहले ही आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।जिसके बाद माहौल शांत हुआ।आरोपी युवक मजदूरी करता है।आरोपी ने बताया कि जब वह फेसबुक चला रहा था। तो उसने किसी की पोस्ट कॉपी करने के बाद अपने एकाउंट पर पेस्ट कर दी।हालांकि बाद में आरोपी ने अपनी फेसबुक आईडी से पोस्ट को हटा दिया।मगर आरोपित द्वारा पोस्ट हटाये जाने से पहले ही किसी ने उसकी पोस्ट का स्क्रीनशॉट कर लिया जो सोशल साइट पर जमकर वायरल हो रहा है।इस सम्बन्ध में दनकौर कोतवाली प्रभारी फरमूद अली पुंडीर का कहना है कि किसी भी समुदाय में तनाव नही है क्षेत्र में अमन चैन कायम है।आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।