इंटरमीडिएट के छात्रों को किया सम्मानित
ग्रेटर नोएडा- शुक्रवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला सरंक्षक संजय तुगलपुर के नेतृत्व में बिलासपुर कस्बे में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में जनपद में टॉप 10 मे स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौ.प्रवीण भारतीय ने बताया कि आज बिलासपुर मे संगठन द्वारा सी.बी.एस.ई. इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले में टॉप टेन मे जगह बनाने वाले ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन स्कूल सिरसा के छात्र हर्ष सिंघल ने 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किये वही इशिता सिंघल ने सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कॉलिज से 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कस्बे का नाम रोशन किया।हर्ष व इशिता दोनो भाई-बहन है । वही सी.बी.एस.ई. की हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा मे जुनेदपुर निवासी सिद्धार्थ नागर ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करके गाँव का नाम रोशन किया।सिद्धार्थ नागर एक किसान परिवार से है।उनके पिता नरेंद्र नागर बैंक में नोकरी करते है जबकि उनके दादा रघुराज सिंह खेती बाड़ी करके परिवार चलाते थे।सिद्धार्थ बालक इंटर कॉलिज के छात्र है।तीनो छात्रों को करप्शन फ्री इंडिया संगठन द्वारा ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला सरंक्षक संजय तुगलपुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओ की कमी नही बशर्ते उनको सही रास्ते पर चलने को प्रेरित किया जाए।ग्रामीण क्षेत्र में सुविधाओं के अभाव में भी बच्चे आगे बढ़ रहे है।आजकल ग्रामीणों क्षेत्र से भी मेडिकल व प्रशासनिक सेवाओं में बच्चे आगे बढ़ रहे है।उन्होंने सभी बच्चो को प्रेरित करते हुए आह्वान किया है कि सभी बच्चो को महनत व लग्न से शिक्षा ग्रहण करके अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहिए।
इस दौरान जिला अध्यक्ष मा. दिनेश नागर, जिला संरक्षक संजय भैय्या, मोहित नागर,मनीष कुमार,अरुण नागर,चंचल जैन,रोहित नागर,लक्ष्मी कांत सिंघल,सौरभ कुमार,सुनील बिधूड़ी,आकाश नागर,वीरेंद्र कुमार,राकेश नागर आदि लोग मौजूद रहे।
साभार खालिद सैफ़ी