भाकियू अम्बावता के कार्यकर्ताओं का धरना जारी
ग्रेटर नोएडा : बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के छठे दिन भी जारी रहा। धरना प्रदर्शन संगठन के चौधरी मोनू गुर्जर तुग़लपूर ने बताया कि गत 26 मई से क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है। मोनू गुर्जर ने अवगत कराते हुए बताया की ग्राम बदौली बागर-खादर,झट्टा,गुर्जा डेरीन, कोणडली गुलावली इन सभी गाँवों की जमीन नोएडा प्राधिकरण को दी गई हैं ।जिसका 10 % प्लाट तथा शेष बची हुई जमीन का मुआवजा नई दर से दिया जाऐ, सभी किसानों की आबादी का निस्तारण जल्द किया जाए,जिले में चल रहे कालेज, कम्पनी, अस्पतालो में किसानों के बच्चो को योग्यता के आधार पर 50 % कोटा निर्धारित किया जाए , आदि मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के तत्वावधान किसान अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं।
धरने पर नोएडा प्राधिकरण से JE और AE पहुँचे किसानों ने राकेश AE को अपनी मागो को लेकर ज्ञापन सोपा। गाँव के किसानों ने प्राधिकरण के अधिकारियों को 3 दिन का समय दिया 3 दिन में अधिकारी किसानों की मांगों को निस्तारण करें अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं तो किसान आगे की रणनीति बनाकर आगे की कार्रवाई करेगा।
इस मौके पर संगठन के बाली चाचा,मटरु नागर,हरबीर बाबा, सोरन प्रधान, कृष्ण नागर, रमेश कसाना,सन्दीप चन्देला,नरेंद्र भाटी,दीपक शर्मा, धर्मपाल प्रधान, हरबीर बाबा, लीले राम,गोपी कोडली, शादीराम,भंजनलाल, सरजीत, सुरज शर्मा,अतरा, महीपाल, हरि चेची,शिवराज प्रधान, विजय हरसाना,प्रकाश शर्मा,सोनु याकुदपुर,कँवरसिह हरसाना,महेश कसाना,अतरसिह कसाना,सुरज शर्मा,शादी कसाना, कपिल हरसाना,रामपाल झट्टा,सुभाष शर्मा,रामे पण्डित,हरी बदौली।