सपा ने मनाया उपचुनाव जीत का जश्न
ग्रेटर नोएडा। कैराना लोकसभा सीट पर रालोद प्रत्याशी व नूरपुर विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी की बड़ी जीत पर समाजवादी पार्टी गौतम बुद्ध नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया और जीत की खुशी में मिठाई बांटी। सूरजपुर स्थित जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष बीरसिंह यादव को मिठाई खिलाकर और नोटों की माला पहनाकर जीत की शुभकामनाएं दी। जीत के बाद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बीरसिंह यादव ने कहा कि उपचुनाव में गठबंधन को मिली जीत के अपने आप में कई मायने है। उपचुनाव में भाजपा के खिलाफ आये जनादेश से साफ हो गया कि 2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए के पूरी तरह से सफाया होने जा रहा। भाजपा सरकार के तानाशाही और जनविरोधी नीतियों से पूरे देश में अराजकता का माहौल है। दिनों-दिन बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है, सरकार जनता को राहत प्रदान करने के बजाय अजूल-फिजूल की बातों में अटकी है। गरीब, किसान, मजदूर, पिछड़े, दलितों के हकों का हनन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झूठे वायदों के सहारे सत्ता हासिल करने वाली भाजपा की सच्चाई को जनता पूरी तरह समझ चुकी है और अब उसके झांसे में नहीं आने वाली और कहा कि केंद्र सरकार का चार वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह असफल रहा है और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उसके पास कोई ठोस एजेंडा नहीं है और वह अपने राजनैतिक हित के लिए देश को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है। इस मौके पर नरेंद्र नागर, नवीन भाटी, श्यामसिंह भाटी एडवोकेट , बृजपाल राठी, इन्द्र प्रधान, वीरेंद्र खारी, जगवीर नम्बरदार, वीरेंद्र शर्मा, यूनुस अली, अजय चौधरी, अब्दुल हमीद, सलमू सैफी, अनूप तिवारी, शौकत अली, रोहित बैसोया, ब्रहमपाल भाटी, योगेश चौधरी, संतोष सिंह, विजय यादव, अमित रघुवंशी, विकल्प शर्मा, आजाद मुखिया, ललित यादव, वकील सिद्दीकी, विपिन यादव, कर्मवीर भाटी, देवेंद्र यादव, नितिन भाटी आदि मौजूद रहे।