विश्व तम्बाकू निषेध दिवस : एक्टिव सिटिज़न टीम ने चलाया जन जागरण अभियान
ग्रेटर नोएडा: आज एक्टिव सिटीजन टीम ने “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” पर ग्रेटर नोएडा के प्रमुख बाज़ार “जगत फार्म” में तम्बाकू निषेध के लिए एक जन जागरण अभियान चलाया ।
एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्यों ने बाज़ार के लोगों के साथ मिल कर एक मार्च किया व सिगरेट पीते व तम्बाखू गुटका खाये हुए लोगों से निवेदन किया कि वह अतिशीघ्र ही इसे छोड़ दें अन्यथा वह कभी भी कैंसर जैसे घातक रोगों के शिकार हो सकते हैं ।
इस अवसर पर एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य श्री मंजीत सिंह जी ने लोगों से तम्बाखू और उससे बने पदार्थों को सदैव के लिए छोड़ने की अपील की ।
कार्यक्रम में सरदार मनजीत सिंह, हरेन्द्र भाटी, ओम रायज़ादा, मुकुल गोयल, राहुल नम्बरदार, दीपक भाटी, गिरिराज भाटी, शुभम गोयल, मेघराज सिंह भाटी, बीना भाटी, मनोज कुमार, रईसुद्दीन व हरीश इत्यादि उपस्थित थे ।